Sunday, January 12, 2014

Department of Animal Husbandry in UP Invites Selection for PashDhan Prasaar Officer

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
 Department of Animal Husbandry in UP Invites Selection for PashDhan Prasaar Officer

पशुधन प्रसार अधिकारी पद हेतु नियुक्ति से पूर्व दो वर्षीय प्रशिक्षण के लिये चयन

शासनादेश सं0- 2913/37-1-2013-2(6)/2013, दिनांक 27 अगस्त, 2013 के क्रम में पशुधन प्रसार अधिकारियों के रिक्त 1198 पदों पर नियुक्ति से पूर्व प्रशिक्षण हेतु आनलाइन आवेदन दिनांक 14.12.2013 से दिनांक 10.01.2014  तक आमंत्रित किये जाते हैं
पशुधन प्रसार अधिकारी पद का वेतनमान - रू0 5200-20200-ग्रेड पे रू0 2800

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन के प्रारंभ होने की तिथि 14/12/2013
आवेदन की अंतिम तिथि 10/01/2014
प्रवेश पत्रों को डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि  18/01/2014
लिखित परीक्षा की तिथि 02/02/2014

आवश्यक सूचना

ई-पंजीकरण / चालान जनित करने की अंतिम तिथि दिनांक 10.01.2014 है, जो अभ्यर्थी दिनांक 10.01.2014 की रात्रि 11:59 बजे तक ई-पंजीकरण / चालान जनित कर लेते हैं, वे दिनांक 11.01.2014 को प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 11:59 बजे तक भारतीय स्टेट बैंक में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने के पश्चात दिनांक 13.01.2014 को प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 11:59 बजे तक अपना आवेदन पत्र प्रत्येक दशा में अवश्य भर दें। इसके पश्चात आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी।

 

See Advertisement And How To Apply ->> http://dahup.in/

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु पंजीकरण करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24  घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 48 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर आन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने से पूर्व स्कैन पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर तैयार रखना होगा।

अर्हतायें

  1. आयु सीमा:- अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई, 2013 को न्युनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होगी। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी।
  2. अनिवार्य शैक्षिक अर्हता:-
    (क) 90 प्रतिशत पद- सीधी भर्ती प्रतिभाग हेतु-
    (1) माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0 प्र0 की इण्टरमीडिएट परीक्षा जीव विज्ञान या कृषि के साथ एक विषय के रूप में या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
    (2) देवनागरी लिपि में हिन्दी का ज्ञान (1-ख) अधिमानी अर्हता (1) प्रादेशिक सेना में न्युनतम 2 वर्ष तक की अवधि तक की हो, या (2) राष्ट्रीय कैडेट कोर का (बी) प्रमाण पत्र प्राप्त किया हो
    (3) रिमाउण्ट वेटनरी कोर में ड्रेसर वर्ग -1 और वर्ग-2 के रूप में निरंतर 15 वर्ष की सक्रिय सेवा की हो और माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाई स्कूल की परीक्षा विज्ञान व कृषि के साथ एक विषय के रूप में या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
    (ख) 10 प्रतिशत पद- विभागीय मण्डलीय कर्मचारियों के प्रतिभाग हेतु:-मौलिक रूप से नियुक्त ऐसे ड्रेसरों में से, जिन्होंने भर्ती के प्रथम दिवस को इस रूप में 7 वर्ष की सेवा पूरी कर ली हो और जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाईस्कूल परीक्षा विज्ञान व कृषि के साथ एक विषय के रूप में या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

अन्य सूचनायें

  • मण्डलवार आरक्षित श्रेणी के रिक्तियो के सापेक्ष आवेदन करे, अन्यथा मण्डलवार आरक्षित श्रेणी के शून्य रिक्तियो के सापेक्ष आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा।
  • वे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश के बाहर के हैं, उन्हें प्रत्येक स्थिति में सामान्य वर्ग में रखा जाएगा।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से रू0 50/- तथा अन्य से रू0 100/-आवेदन शुल्क लिया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो व काले पेन से किये हस्ताक्षर को निम्नलिखित मापदंड अनुसार स्कैन करें तथा साफ्ट कापी में अपलोड करने हेतु तैयार रखें:
  1. प्रारूप : JPG
  2. लंबाई-चौड़ाई 140pixel X 110pixel for Photo
  3. लंबाई-चौड़ाई 95pixel X 200pixel for Signature
  4. अधिकतम Size: 50 KB
महत्वपूर्ण : कृपया ध्यान दें
  • आपकी तस्वीर और हस्ताक्षर फाइल स्पष्ट और ठीक से कटी होनी चाहिए / धुंधली या अस्पष्ट नहीं होना चाहिए.
  • फोटोग्राफ फाइल में आपकी तस्वीर किसी भी अन्य निशान, हस्ताक्षर आदि के बिना होना चाहिए
  • हस्ताक्षर फाइल में आपके हाल के हस्ताक्षर किसी भी अन्य निशान, तारीख आदि के बिना होना चाहिए
  • निम्न गुण्वत्ता या ठीक से नहीं कटी तस्वीर/हस्ताक्षर फ़ाइल वाला आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है

संपर्क करें

शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण के लिए जन सुविधा केन्द्र की स्थापना  जिसमें आप फोन द्वारा अपनी शिकायत व समस्या दर्ज करा सकते हैं।
Technical Help Line No :
0522-2741991/2741992, टोल फ्री नंबर 18001805141
Email: helpline@dahup.in
यह सेवा प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक उपलब्ध है।

डिस्क्लेमर

ऑनलाइन आवेदन मान्यता नियम विज्ञापन की आवश्यकता के आधार पर तैयार किया गया है। आवेदकों से अनुरोध है कि वे विज्ञापन को और मुख्य पृष्ठ पर उल्लेख लिंक "आवेदन की प्रकिया" ध्यान से पढ़े । ऑनलाइन फार्म के माध्यम से भरे गये आवेदन यह संकेत नहीं करता कि आवेदक ने विज्ञापन में दिए गए सभी मानदंडों को पूरा किया है। किसी भी समय अगर आवेदक किसी भी बिंदु पर अयोग्य पाया गया तो आवेदन को अस्वीकार कर दिया जा सकता है ।



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

No comments: