Friday, February 28, 2014

Central Government Employee DA : केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट , महंगाई भत्ता 10 फीसदी बढ़ा

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
Central Government Employee DA : केन्द्रीय कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट , महंगाई भत्ता 10 फीसदी बढ़ा
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मौजूदा 90 पर्सेंट से बढ़ाकर 100 पर्सेंट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया है। इससे 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
यही नहीं, सातवें वेतन आयोग के टर्म ऑफ रेफरेंस को भी मंजूरी दे दी गई है जिससे बाद में 50 फीसदी डीए का मूल वेतन में विलय करने का रास्ता साफ हो गया है  बढ़ी हुई दर इस वर्ष 1 जनवरी से लागू होगी

 केंद्र सरकार ने डी ए 10 फीसदी बढ़ा कर केंद्रीय कर्मीयों को एक बड़ा गिफ्ट दिया , साथ ही बेसिक सैलरी में इजाफा होने की उम्मीद भी बढ़  गयी है अगर डीए मर्ज होता है 
राहत की बात है कि रिटायरमेंट ऐज बड़ाने का कोई निर्णय नहीं है



अटकलें लगाई जा रही थी की डी ए बढ़ाने के साथ केंद्र सरकार सेवा निवृति की उम्र सीमा 60 से 62 कर सकती है , कुछ ख़बरें ऐसी भी थी
की उम्र सीमा 60 से 65 करने का भी विचार है
हालाँकि फिलहाल इन सभी अटकलों विराम लग गया है

देश की युवा पीढ़ी कॉन्ट्रेक्ट / संविदा पर काम करने को मजबूर है , सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर बहुत घट चुके हैं
ऐसे में रिटायरमेंट ऐज बढ़ने से युवा पीढ़ी के लिए मुश्किलें बढ़ती

इस समय युवा वोटर सबसे ज्यादा हैं और सरकार ने उनका ख्याल रखने की सोची और सरकारी कर्मचारीयों की उम्र  60 से आगे नहीं बढ़ाई  , यह एक अच्छा कदम है



Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

No comments: