Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
DA 107% केंद्रीय कर्मियों को 107% डीए मिलेगा
Dearness Allowance
नयी दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में सात फीसदी की वृद्धि तय हो गयी है. सिर्फ औपचारिक घोषणा का इंतजार है. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को जुलाई-2014 से कुल 107 फीसदी डीए मिलने लगेगा.
इससे केंद्र के तकरीबन 80 लाख कर्मचारी और पेंशनर लाभान्वित होंगे. साथ ही केंद्रीय कर्मियों का वेतन बढ़ ने की घोषणा के बाद राज्यकर्मियों और पेंशनरों को भी इसका लाभ मिल जायेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को यह लाभ जुलाई-2014 से दिया जायेगा.
जुलाई में डीए बढ़ोतरी पिछले 12 माह के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय होती है। मई का सूचकांक 244 था।
जून के सूचकांक में अगर दो अंक की गिरावट आती तो बढ़ोतरी छह फीसदी तक सीमित रह जाती और सूचकांक 13 अंक बढ़ता तो डीए में आठ फीसदी की बढ़ोतरी होती।
मई के मुकाबले में जून का सूचकांक दो अंक बढ़कर 246 पर पहुंच गया और डीए में सात फीसदी की बढ़ोत्तरी तय हो गई। कर्मचारियों को यह लाभ जुलाई-2014 से दिया जाएगा। कर्मचारियों को वर्तमान में 100 फीसदी डीए मिल रहा है लेकिन जुलाई से यह बढ़कर 107 फीसदी हो गया है।
Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
DA 107% केंद्रीय कर्मियों को 107% डीए मिलेगा
Dearness Allowance
नयी दिल्ली : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में सात फीसदी की वृद्धि तय हो गयी है. सिर्फ औपचारिक घोषणा का इंतजार है. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को जुलाई-2014 से कुल 107 फीसदी डीए मिलने लगेगा.
इससे केंद्र के तकरीबन 80 लाख कर्मचारी और पेंशनर लाभान्वित होंगे. साथ ही केंद्रीय कर्मियों का वेतन बढ़ ने की घोषणा के बाद राज्यकर्मियों और पेंशनरों को भी इसका लाभ मिल जायेगा. केंद्रीय कर्मचारियों को यह लाभ जुलाई-2014 से दिया जायेगा.
जुलाई में डीए बढ़ोतरी पिछले 12 माह के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर तय होती है। मई का सूचकांक 244 था।
जून के सूचकांक में अगर दो अंक की गिरावट आती तो बढ़ोतरी छह फीसदी तक सीमित रह जाती और सूचकांक 13 अंक बढ़ता तो डीए में आठ फीसदी की बढ़ोतरी होती।
मई के मुकाबले में जून का सूचकांक दो अंक बढ़कर 246 पर पहुंच गया और डीए में सात फीसदी की बढ़ोत्तरी तय हो गई। कर्मचारियों को यह लाभ जुलाई-2014 से दिया जाएगा। कर्मचारियों को वर्तमान में 100 फीसदी डीए मिल रहा है लेकिन जुलाई से यह बढ़कर 107 फीसदी हो गया है।
Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
No comments:
Post a Comment