Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
News Source / Sabhaar : अमर उजाला (12.5.2013)
Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
Lekhpal Recruitment in UP : लेखपाल भर्ती की गाइडलाइन मंजूर
छह हजार पदों के लिए एक साथ होगी परीक्षा
लखनऊ। लेखपाल के छह हजार पदों के लिए पूरे प्रदेश में भर्ती परीक्षा एक ही और एक ही समय आयोजित की जाएगी। शासन ने लेखपाल भर्ती की गाइडलाइन को मंजूरी दे दी है। परीक्षा का आयोजन राजस्व परिषद केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत करेगा। हालांकि लेखपाल कैडर जिला स्तरीय होने की वजह से चयन की कार्यवाही जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में जिला स्तर पर ही होगी। शासन ने राजस्व परिषद को भर्ती कैलेंडर तैयार कर कार्यवाही शुरू करने को कह दिया है। भर्ती प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है।
लेखपाल के खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में मंजूरी दी गई। इस भर्ती प्रक्रिया में वर्ष 2014-15 में सेवानिवृत्ति व पदोन्नति से खाली होने वाले पदों पर भी भर्ती को मंजूरी दी गई है। इसके लिए प्रतीक्षा सूची बनेगी जो एक वर्ष तक वैध रहेगी। एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 150 रुपये होगा जबकि जनरल व अन्य अभ्यर्थियों को 300 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
इस तरह चलेगी चयन प्रक्रिया
ऐसे होगी व्यवस्था
...ताकि न आए कोई रुकावट
पिछली भर्ती प्रक्रिया निरस्त वापस होंगे आवेदन शुल्क
•राजस्व विभाग तैयार करेगा भर्ती कैलेंडर,
2014-15 में खाली होने वाले पदों के लिए भी होगी भर्ती
News Source / Sabhaar : अमर उजाला (12.5.2013)
Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)
No comments:
Post a Comment