Showing posts with label UP Government Recruitment News. Show all posts
Showing posts with label UP Government Recruitment News. Show all posts

Saturday, September 14, 2024

UP News: राजस्व विभाग के 11 हजार से ज्यादा पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

UP News: राजस्व विभाग के 11 हजार से ज्यादा पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में 11,000 से अधिक पद जल्द ही भरे जाने वाले हैं। सभी रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए । इन पदों में 7,000 से अधिक लेखपाल, 1,600 कनिष्ठ सहायक, 900 स्टेनो, और 300 नायब तहसीलदार शामिल हैं। इसके अलावा, 1,000 प्रशासनिक अधिकारियों के खाली पदों को भी पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा।

मुख्य बिंदु:

  • 11,000+ पदों पर भर्तियां: इनमें 7,000 से अधिक लेखपाल, 1,600 कनिष्ठ सहायक, 900 स्टेनो, और 300 नायब तहसीलदार के पद शामिल।
  • पदोन्नति से भरे जाएंगे 1,000 प्रशासनिक अधिकारी: 390 तहसीलदार, 2,000 वरिष्ठ सहायक, 1,000 राजस्व निरीक्षक, और 400 प्रशासनिक अफसरों के पद पदोन्नति से भरे जाएंगे।
  • नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होगी: मुख्यमंत्री योगी ने राजस्व विभाग के सभी रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने का आदेश दिया।

राजस्व विभाग आम जनता से सीधे जुड़ा हुआ है, और आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पैमाइश, नामांकन, घरौनी, खतौनी, सर्वे, पट्टा जैसे महत्वपूर्ण कार्य यहीं से होते हैं। इन कार्यों के समयबद्ध निस्तारण के लिए नई नियुक्तियां जरूरी हैं। साथ ही आवश्यकतानुसार नए पदों का सृजन भी किया जाए।

  • वाहन भत्ता और टैबलेट की सुविधा: लेखपाल और राजस्व निरीक्षकों को वाहन भत्ता दिया जाएगा, और उनके लिए GPS से संबंधित कार्यों हेतु टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। नायब तहसीलदारों को उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए चार पहिया वाहन भी प्रदान किए जाएंगे।

  • तकनीकी दक्षता: योगी ने कहा कि तहसील, जिला, मंडल, और राजस्व परिषद में आइटी में दक्ष युवाओं की नियुक्ति की जाए, ताकि नवीनतम तकनीक का अधिकतम उपयोग हो सके।

प्रशिक्षण पर जोर:

हरदोई में स्थित राजा टोडरमल सर्वेक्षण भूलेख प्रशिक्षण संस्थान की अवस्थापना सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए हैं।



Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Thursday, September 11, 2014

Unreserved Word will be used in place of GENERAL word for Government Recruitments

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
भर्ती विज्ञापन में सामान्य की जगह अब अनारक्षित
 Unreserved Word will be used in place of GENERAL word for UP Government Recruitments
 UP Government Recruitment News
लखनऊ : राज्य सरकार ने सरकारी और अर्द्ध सरकारी विभागों में होने वाली भर्तियों के लिए निकाले जाने वाले विज्ञापन में सामान्य श्रेणी के स्थान पर अनारक्षित वर्ग लिखने का फैसला किया है। विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि भर्ती के लिए अब जो भी विज्ञापन निकाला जाएगा उसमें अनारक्षित शब्द का ही इस्तेमाल किया जाए।
प्रदेश के सरकारी और अर्द्ध सरकारी विभागों में भर्तियों के लिए समय-समय पर विभागाध्यक्षों द्वारा विज्ञापन प्रकाशित कराया जाता है। आरक्षित वर्ग के लिए वर्गवार पद होते हैं तथा आरक्षित न होने वाले पदों के लिए सामान्य वर्ग या सामान्य श्रेणी जैसे शब्दों का इस्तेमाल विज्ञापनों में किया जाता रहा है। प्रमुख सचिव कार्मिक राजीव कुमार ने इस संबंध में प्रमुख सचिवों, सचिवों को निर्देश दिया है कि सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने वाले पदों के लिए भविष्य में जारी विज्ञापनों में सामान्य श्रेणी के स्थान पर अनारक्षित शब्द का प्रयोग किया जाएगा। सीधी भर्ती में आरक्षण लागू किये जाने के रोस्टर के संबंध में 25 जून 2002 को जारी अधिसूचना में उल्लेख किया गया है। इसलिए आरक्षण की व्यवस्था इसके आधार पर ही की जाएगी


Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)