Monday, March 23, 2015

SARKARI NAUKRI News - Model School Recruitment in UP -

 SARKARI NAUKRI   News - Model School Recruitment in UP -

महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञप्ति का प्रकाशन :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि :   06.04.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :   07.04.2015 

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

विज्ञप्ति का प्रकाशन :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि :   06.04.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :   07.04.2015 

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

अर्हतायें

1- आवेदन हेतु पात्रता-
नोट यदि किसी अभ्यर्थी को किसी परीक्षाफल में ग्रेड प्राप्त है तो जिस संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से उक्त अंक तालिका / प्रमाण पत्र जारी किया गया, उसी संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित करा कर ही आवेदन पत्र भरने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा। जिस संस्था/बोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित कराया गया है, उन्ही के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अंक तालिका / प्रमाणपत्र को सम्बन्धित रीजनल डिप्टी कमिशनर को प्रेषित कराने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा।
(क) टी0जी0टी0 शैक्षिक अर्हता - माडल स्कूलों में टी0जी0टी0 के पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु ऐसे आवेदक पात्र होगें जिनकी शैक्षिक अर्हता व अनुभव निम्नवत् होगें-
अनिवार्य
  (1) शैक्षिक
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक सहित सम्बन्धित विषय/विषयों के साथ स्नातक। विषय/विषयों का समावेश निम्नवत् होगा:-
    (क) टी0जी0टी0 (हिन्दी) - तीन वर्षों में हिन्दी विषय और उसके साथ संस्कृत एक अन्य विषय के रूप में अथवा तीन वर्षों में हिन्दी विषय और इण्टरमीडिएट में संस्कृत एक विषय के रूप में।
(ख) टी0जी0टी0 (अंग्रेजी) - तीनो वर्षों में अंग्रेजी विषय।
(ग) टी0जी0टी0 (सामाजिक विज्ञान) - स्नातक में निम्न में से कोई भी दो विषय - इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल।
(घ)  टी0जी0टी0 (गणित) - गणित में स्नातक और उसके साथ भौतिक विज्ञान तथा निम्न विषयों में कोई एक:-
रसायन शास्त्र, स्टैटिसटिक्स, कम्प्यूटर साइंस
    (ड़) टी0जी0टी0 (विज्ञान) - स्नातक परीक्षा के तीनों वर्षो में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान में से किसी एक विषय का होना अनिवार्य हैं।
(2) प्रशिक्षण
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था से बी0एड/एल0टी0 या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता।
(3) वरीयमान
  • कम्प्यूटर में व्यावहारिक ज्ञान
  • हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में पढानें की क्षमता
(ख) टी0जी0टी0 संगीत -अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक या संगीत प्रभाकर में स्नातकोत्तर उपाधि।
2. हाईस्कूल/इण्टर परीक्षा तथा निम्नलिखित में से कोई एक परीक्षा:-
(क) भारतखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ की संगीत विशारद् परीक्षा
अथवा
(ख) प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद की संगीत प्रभाकर परीक्षा
अथवा
(ग) गंद्यर्व महाविद्यालय मण्डल, बम्बई की संगीत विशारद परीक्षा।
अथवा
(घ) माधव संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा(संगीत रत्न‍)
अथवा
(ड़) शंकर गंद्यर्व विद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा
अथवा
(च) इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संगीत का सीनियर डिप्लोमा
(ग) टी0जी0टी0 आर्ट एण्ड क्राफ्ट - अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. राजकीय कला और शिल्प विद्यालय, लखनऊ का आर्ट मास्टर्स ट्रेनिंग सर्टीफिकेट
अथवा
2. प्राविधिक कला/ चित्रकला के साथ हाईस्कूल/ इण्टर परीक्षा और निम्न में से कोई एक योग्यता:-
(क) ड्राइंग अथवा पेंटिग/ आर्ट / फाइन आर्ट के साथ स्नातक उपाधि
अथवा
(ख) राजकीय ड्राइंग और हैन्डीक्रैफ्ट सेन्टर, इलाहाबाद का सर्टीफिकेट
अथवा
(ग) हाईस्कूल और इण्टर और उसके साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पेन्टिग/ फाइन आर्टस में चार वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा
2. आयु -
    टी0जी0टी0 के पद पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु उस वर्ष के, जिस वर्ष रिक्ति का विज्ञप्ति की जाये, 01 जनवरी को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के मामले में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष अधिक होगी।
परन्तु ऐसे आवेदक जो भूतपूर्व सैनिक है, उनके लिए आयु की उच्च्तर सीमा में छूट " यदि सेना के किसी भूतपूर्व सैनिक द्वारा सेना में की गयी सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है और यदि इस प्रकार घटाई गयी आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष से अधिक न हो, तो यह समझा जायेगा कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से सम्बन्धित शर्तों को पूरा करता है।"
3. राष्ट्रीयता -
    ऐसे आवेदक आवेदन हेतु पात्र होगें जो भारत के नागरिक है।
4. आरक्षण -
    (क) अभ्यर्थी को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों और क्षैतिज आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियो के लिये आरक्षण भर्ती के समय उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम एवं राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय होगा।
    (ख) भूतपूर्व सैनिक (स्वयं)/विकलांग आवेदकों को भर्ती के समय पर उत्तर प्रदेश में उनके सम्बन्ध में प्रवृत्त अधिनियम में उल्लिखित आरक्षण देय होगा।
    (ग) एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (घ)  एक से अधिक क्षैतिज आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (ड़) चयनित उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों तथा भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य होगा।
    (च) आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित आवेदकों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा, जिससे वे सम्बन्धित है। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
5. चरित्र-
टी0जी0टी0 पद हेतु चयन/नियुक्ति के लिए संघ सरकार/ किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन किसी निगम/निकाय द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवायोजन के लिए पात्र नहीं होगें। इसी के साथ नैतिक अधमता अथवा अन्य किसी अपराध के लिए दोष सिद्ध व्यक्ति भी नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगें। आवेदक को सत्यापन के समय चयन समिति के समक्ष 10.00 रूपये के नानजूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ- पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसका प्रारूप-1 संलग्न है।


विज्ञप्ति का प्रकाशन :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि :   06.04.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :   07.04.2015 

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

अर्हतायें

1- आवेदन हेतु पात्रता-
नोट यदि किसी अभ्यर्थी को किसी परीक्षाफल में ग्रेड प्राप्त है तो जिस संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से उक्त अंक तालिका / प्रमाण पत्र जारी किया गया, उसी संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित करा कर ही आवेदन पत्र भरने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा। जिस संस्था/बोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित कराया गया है, उन्ही के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अंक तालिका / प्रमाणपत्र को सम्बन्धित रीजनल डिप्टी कमिशनर को प्रेषित कराने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा।
(क) टी0जी0टी0 शैक्षिक अर्हता - माडल स्कूलों में टी0जी0टी0 के पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु ऐसे आवेदक पात्र होगें जिनकी शैक्षिक अर्हता व अनुभव निम्नवत् होगें-
अनिवार्य
  (1) शैक्षिक
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक सहित सम्बन्धित विषय/विषयों के साथ स्नातक। विषय/विषयों का समावेश निम्नवत् होगा:-
    (क) टी0जी0टी0 (हिन्दी) - तीन वर्षों में हिन्दी विषय और उसके साथ संस्कृत एक अन्य विषय के रूप में अथवा तीन वर्षों में हिन्दी विषय और इण्टरमीडिएट में संस्कृत एक विषय के रूप में।
(ख) टी0जी0टी0 (अंग्रेजी) - तीनो वर्षों में अंग्रेजी विषय।
(ग) टी0जी0टी0 (सामाजिक विज्ञान) - स्नातक में निम्न में से कोई भी दो विषय - इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल।
(घ)  टी0जी0टी0 (गणित) - गणित में स्नातक और उसके साथ भौतिक विज्ञान तथा निम्न विषयों में कोई एक:-
रसायन शास्त्र, स्टैटिसटिक्स, कम्प्यूटर साइंस
    (ड़) टी0जी0टी0 (विज्ञान) - स्नातक परीक्षा के तीनों वर्षो में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान में से किसी एक विषय का होना अनिवार्य हैं।
(2) प्रशिक्षण
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था से बी0एड/एल0टी0 या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता।
(3) वरीयमान
  • कम्प्यूटर में व्यावहारिक ज्ञान
  • हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में पढानें की क्षमता
(ख) टी0जी0टी0 संगीत -अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक या संगीत प्रभाकर में स्नातकोत्तर उपाधि।
2. हाईस्कूल/इण्टर परीक्षा तथा निम्नलिखित में से कोई एक परीक्षा:-
(क) भारतखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ की संगीत विशारद् परीक्षा
अथवा
(ख) प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद की संगीत प्रभाकर परीक्षा
अथवा
(ग) गंद्यर्व महाविद्यालय मण्डल, बम्बई की संगीत विशारद परीक्षा।
अथवा
(घ) माधव संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा(संगीत रत्न‍)
अथवा
(ड़) शंकर गंद्यर्व विद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा
अथवा
(च) इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संगीत का सीनियर डिप्लोमा
(ग) टी0जी0टी0 आर्ट एण्ड क्राफ्ट - अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. राजकीय कला और शिल्प विद्यालय, लखनऊ का आर्ट मास्टर्स ट्रेनिंग सर्टीफिकेट
अथवा
2. प्राविधिक कला/ चित्रकला के साथ हाईस्कूल/ इण्टर परीक्षा और निम्न में से कोई एक योग्यता:-
(क) ड्राइंग अथवा पेंटिग/ आर्ट / फाइन आर्ट के साथ स्नातक उपाधि
अथवा
(ख) राजकीय ड्राइंग और हैन्डीक्रैफ्ट सेन्टर, इलाहाबाद का सर्टीफिकेट
अथवा
(ग) हाईस्कूल और इण्टर और उसके साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पेन्टिग/ फाइन आर्टस में चार वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा
2. आयु -
    टी0जी0टी0 के पद पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु उस वर्ष के, जिस वर्ष रिक्ति का विज्ञप्ति की जाये, 01 जनवरी को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के मामले में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष अधिक होगी।
परन्तु ऐसे आवेदक जो भूतपूर्व सैनिक है, उनके लिए आयु की उच्च्तर सीमा में छूट " यदि सेना के किसी भूतपूर्व सैनिक द्वारा सेना में की गयी सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है और यदि इस प्रकार घटाई गयी आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष से अधिक न हो, तो यह समझा जायेगा कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से सम्बन्धित शर्तों को पूरा करता है।"
3. राष्ट्रीयता -
    ऐसे आवेदक आवेदन हेतु पात्र होगें जो भारत के नागरिक है।
4. आरक्षण -
    (क) अभ्यर्थी को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों और क्षैतिज आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियो के लिये आरक्षण भर्ती के समय उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम एवं राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय होगा।
    (ख) भूतपूर्व सैनिक (स्वयं)/विकलांग आवेदकों को भर्ती के समय पर उत्तर प्रदेश में उनके सम्बन्ध में प्रवृत्त अधिनियम में उल्लिखित आरक्षण देय होगा।
    (ग) एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (घ)  एक से अधिक क्षैतिज आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (ड़) चयनित उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों तथा भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य होगा।
    (च) आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित आवेदकों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा, जिससे वे सम्बन्धित है। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
5. चरित्र-
टी0जी0टी0 पद हेतु चयन/नियुक्ति के लिए संघ सरकार/ किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन किसी निगम/निकाय द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवायोजन के लिए पात्र नहीं होगें। इसी के साथ नैतिक अधमता अथवा अन्य किसी अपराध के लिए दोष सिद्ध व्यक्ति भी नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगें। आवेदक को सत्यापन के समय चयन समिति के समक्ष 10.00 रूपये के नानजूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ- पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसका प्रारूप-1 संलग्न है।

आवेदन शुल्क

(क) सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को ई- आवेदन हेतु रू0 500/- अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिये रू0 200/- आवेदन शुल्क प्रदेश के किसी भी जनपद में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में ई- चालान द्वारा अथवा पेमेन्ट गेटवे की सुविधा लेते हुए डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इण्टरनेट बैंकिग की सुविधा के माध्यम से सम्बन्धित मण्डल के लिये जमा किया जा सकता है। आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने के एक बैंक कार्यदिवस के पश्चात आवेदक द्वारा अपने ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र की अवशिष्ट प्रविष्टियों को ऑन लाइन विज्ञापन में निर्दिष्ट वेबसाइट पर भरा जा सकेगा।
(ख) विकलांग आवेदकों से आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
(ग) आवेदक एक मण्डल में नियुक्ति हेतु 5 जगह के विकल्प दे सकते है जो मेरिट के अनुसार किया जायेगा। मेरिट में विकल्प की सुविधा प्राप्त न होने पर आवेदकों को सम्बन्धित मण्डल में कही भी पद स्थापित किया जा सकता है। किसी आवेदक द्वारा एक से अधिक मण्डल में ऑन लाइन ई- आवेदन पत्र जमा किये जाने पर उन्हें तदनुसार आवेदन शुल्क जमा किया जाना होगा।
(घ) आवेदक ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र जमा (submit) करने के बाद ई- आवेदन- पत्र का प्रिंट प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखेगें। यदि आवेदक द्वारा ई- चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क की धनराशि जमा की जाती है ता आवेदन की प्रति पर मुहर लगवाकर अपने पास सुरक्षित रखेगें। ई-चालान में दो भाग निर्दिष्ट होगा- एक भाग बैंक की प्रति, दूसरा भाग आवेदक की प्रति।
(ङ) ई- चालान द्वारा अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने पर आवेदक को बैंक को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। आवेदन शुल्क की धनराशि में ही बैक की सेवा शुल्क सम्मिलित है।





विज्ञप्ति का प्रकाशन :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि :   06.04.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :   07.04.2015 

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

अर्हतायें

1- आवेदन हेतु पात्रता-
नोट यदि किसी अभ्यर्थी को किसी परीक्षाफल में ग्रेड प्राप्त है तो जिस संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से उक्त अंक तालिका / प्रमाण पत्र जारी किया गया, उसी संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित करा कर ही आवेदन पत्र भरने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा। जिस संस्था/बोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित कराया गया है, उन्ही के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अंक तालिका / प्रमाणपत्र को सम्बन्धित रीजनल डिप्टी कमिशनर को प्रेषित कराने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा।
(क) टी0जी0टी0 शैक्षिक अर्हता - माडल स्कूलों में टी0जी0टी0 के पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु ऐसे आवेदक पात्र होगें जिनकी शैक्षिक अर्हता व अनुभव निम्नवत् होगें-
अनिवार्य
  (1) शैक्षिक
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक सहित सम्बन्धित विषय/विषयों के साथ स्नातक। विषय/विषयों का समावेश निम्नवत् होगा:-
    (क) टी0जी0टी0 (हिन्दी) - तीन वर्षों में हिन्दी विषय और उसके साथ संस्कृत एक अन्य विषय के रूप में अथवा तीन वर्षों में हिन्दी विषय और इण्टरमीडिएट में संस्कृत एक विषय के रूप में।
(ख) टी0जी0टी0 (अंग्रेजी) - तीनो वर्षों में अंग्रेजी विषय।
(ग) टी0जी0टी0 (सामाजिक विज्ञान) - स्नातक में निम्न में से कोई भी दो विषय - इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल।
(घ)  टी0जी0टी0 (गणित) - गणित में स्नातक और उसके साथ भौतिक विज्ञान तथा निम्न विषयों में कोई एक:-
रसायन शास्त्र, स्टैटिसटिक्स, कम्प्यूटर साइंस
    (ड़) टी0जी0टी0 (विज्ञान) - स्नातक परीक्षा के तीनों वर्षो में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान में से किसी एक विषय का होना अनिवार्य हैं।
(2) प्रशिक्षण
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था से बी0एड/एल0टी0 या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता।
(3) वरीयमान
  • कम्प्यूटर में व्यावहारिक ज्ञान
  • हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में पढानें की क्षमता
(ख) टी0जी0टी0 संगीत -अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक या संगीत प्रभाकर में स्नातकोत्तर उपाधि।
2. हाईस्कूल/इण्टर परीक्षा तथा निम्नलिखित में से कोई एक परीक्षा:-
(क) भारतखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ की संगीत विशारद् परीक्षा
अथवा
(ख) प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद की संगीत प्रभाकर परीक्षा
अथवा
(ग) गंद्यर्व महाविद्यालय मण्डल, बम्बई की संगीत विशारद परीक्षा।
अथवा
(घ) माधव संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा(संगीत रत्न‍)
अथवा
(ड़) शंकर गंद्यर्व विद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा
अथवा
(च) इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संगीत का सीनियर डिप्लोमा
(ग) टी0जी0टी0 आर्ट एण्ड क्राफ्ट - अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. राजकीय कला और शिल्प विद्यालय, लखनऊ का आर्ट मास्टर्स ट्रेनिंग सर्टीफिकेट
अथवा
2. प्राविधिक कला/ चित्रकला के साथ हाईस्कूल/ इण्टर परीक्षा और निम्न में से कोई एक योग्यता:-
(क) ड्राइंग अथवा पेंटिग/ आर्ट / फाइन आर्ट के साथ स्नातक उपाधि
अथवा
(ख) राजकीय ड्राइंग और हैन्डीक्रैफ्ट सेन्टर, इलाहाबाद का सर्टीफिकेट
अथवा
(ग) हाईस्कूल और इण्टर और उसके साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पेन्टिग/ फाइन आर्टस में चार वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा
2. आयु -
    टी0जी0टी0 के पद पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु उस वर्ष के, जिस वर्ष रिक्ति का विज्ञप्ति की जाये, 01 जनवरी को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के मामले में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष अधिक होगी।
परन्तु ऐसे आवेदक जो भूतपूर्व सैनिक है, उनके लिए आयु की उच्च्तर सीमा में छूट " यदि सेना के किसी भूतपूर्व सैनिक द्वारा सेना में की गयी सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है और यदि इस प्रकार घटाई गयी आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष से अधिक न हो, तो यह समझा जायेगा कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से सम्बन्धित शर्तों को पूरा करता है।"
3. राष्ट्रीयता -
    ऐसे आवेदक आवेदन हेतु पात्र होगें जो भारत के नागरिक है।
4. आरक्षण -
    (क) अभ्यर्थी को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों और क्षैतिज आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियो के लिये आरक्षण भर्ती के समय उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम एवं राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय होगा।
    (ख) भूतपूर्व सैनिक (स्वयं)/विकलांग आवेदकों को भर्ती के समय पर उत्तर प्रदेश में उनके सम्बन्ध में प्रवृत्त अधिनियम में उल्लिखित आरक्षण देय होगा।
    (ग) एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (घ)  एक से अधिक क्षैतिज आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (ड़) चयनित उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों तथा भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य होगा।
    (च) आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित आवेदकों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा, जिससे वे सम्बन्धित है। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
5. चरित्र-
टी0जी0टी0 पद हेतु चयन/नियुक्ति के लिए संघ सरकार/ किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन किसी निगम/निकाय द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवायोजन के लिए पात्र नहीं होगें। इसी के साथ नैतिक अधमता अथवा अन्य किसी अपराध के लिए दोष सिद्ध व्यक्ति भी नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगें। आवेदक को सत्यापन के समय चयन समिति के समक्ष 10.00 रूपये के नानजूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ- पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसका प्रारूप-1 संलग्न है।

आवेदन शुल्क

(क) सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को ई- आवेदन हेतु रू0 500/- अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिये रू0 200/- आवेदन शुल्क प्रदेश के किसी भी जनपद में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में ई- चालान द्वारा अथवा पेमेन्ट गेटवे की सुविधा लेते हुए डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इण्टरनेट बैंकिग की सुविधा के माध्यम से सम्बन्धित मण्डल के लिये जमा किया जा सकता है। आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने के एक बैंक कार्यदिवस के पश्चात आवेदक द्वारा अपने ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र की अवशिष्ट प्रविष्टियों को ऑन लाइन विज्ञापन में निर्दिष्ट वेबसाइट पर भरा जा सकेगा।
(ख) विकलांग आवेदकों से आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
(ग) आवेदक एक मण्डल में नियुक्ति हेतु 5 जगह के विकल्प दे सकते है जो मेरिट के अनुसार किया जायेगा। मेरिट में विकल्प की सुविधा प्राप्त न होने पर आवेदकों को सम्बन्धित मण्डल में कही भी पद स्थापित किया जा सकता है। किसी आवेदक द्वारा एक से अधिक मण्डल में ऑन लाइन ई- आवेदन पत्र जमा किये जाने पर उन्हें तदनुसार आवेदन शुल्क जमा किया जाना होगा।
(घ) आवेदक ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र जमा (submit) करने के बाद ई- आवेदन- पत्र का प्रिंट प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखेगें। यदि आवेदक द्वारा ई- चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क की धनराशि जमा की जाती है ता आवेदन की प्रति पर मुहर लगवाकर अपने पास सुरक्षित रखेगें। ई-चालान में दो भाग निर्दिष्ट होगा- एक भाग बैंक की प्रति, दूसरा भाग आवेदक की प्रति।
(ङ) ई- चालान द्वारा अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने पर आवेदक को बैंक को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। आवेदन शुल्क की धनराशि में ही बैक की सेवा शुल्क सम्मिलित है।

चयन प्रक्रिया- टी0जी0टी0

नोट :- आवेदक द्वारा ई0 आवेदन - पत्र में अंकित विवरण की सत्यता के सम्बन्ध में 10.00 रूपये के नान जूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ- पत्र को साक्षात्कार के समय मण्डलीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा, जिसका प्रारूप-2 संलग्न है।
(क) टी0जी0टी0 के पद पर चयन/ नियुक्ति हेतु आवेदकों की शार्टलिस्टिंग साक्षात्कार हेतु गुणवत्ता अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा। एक पद के प्रति सात आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जायेगा। गुणवत्ता अंक निम्नवत होगा:-

क्र0 सं0 परीक्षा गुणवत्ता अंक
1 हाई स्कूल (प्राप्तांक का प्रतिशत x 1) / 10
2 इण्टरमीडिएट (प्राप्तांक का प्रतिशत x 2) / 10
3 स्नातक (प्राप्तांक का प्रतिशत x 4) / 10
अन्य

प्रशिक्षण प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी तृतीय श्रेणी
लिखित (थ्योरी) 12 06 03
प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) 12 06 03
(ख) टी0जी0टी0 संगीत और आर्ट एण्ड क्राफ्ट पद पर चयन/ निुयक्ति हेतु आवेदकों की शार्टलिस्टिंग साक्षात्कार हेतु गुणवत्ता अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा। एक पद के प्रति सात आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जायेगा। गुणवत्ता के अंक निम्नवत होगा:-
 
क्र0 सं0 परीक्षा गुणवत्ता अंक
1 हाई स्कूल (प्राप्तांक का प्रतिशत x 1) / 10
2 इण्टरमीडिएट (प्राप्तांक का प्रतिशत x 2) / 10
3 स्नातक (प्राप्तांक का प्रतिशत x 4) / 10
(ग) गुणवत्ता अंक पर आधारित सूची के आवेदकों को साक्षात्कार हेतु मण्डल स्तर पर गठित चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। 
(1) गुणवत्ता अंक समान होने पर उसी गुणवत्ता अंक के सभी आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा भले ही उनकी संख्या 1 पद के विरूद्ध 7 से अधिक हो।
(2) गुणवत्ता अंक के आगणन में प्रत्येक परीक्षा के प्रतिशत को दशमलव के दो अंको में पूर्णांकित किया जाएगा।
(3) टी0जी0टी0 हेतु साक्षात्कार में 12 अंक होगें। टी0जी0टी0 संगीत और आर्ट एण्ड क्राफ्ट हेतु साक्षात्कार में 08 अंक होगें। (टी0जी0टी0 संगीत और आर्ट एण्ड क्राफ्ट में प्रशिक्षण योग्यता अनिवार्य न होने के कारण साक्षात्कार अंक 8 प्रस्तावित है).
(4) अन्तिम चयन गुणवत्ता अंक और साक्षात्कार में प्राप्त अंको को जोड़कर किया जाएगा तथा मेरिट सूची बनाई जाएगी। मेरिट बनाते समय समान अंक होने पर अधिक आयु के आवेदक को वरीयता प्रदान की जाएगी। इस प्रकार जोड़े गये अंक तथा आयु दोनों समान होने पर आवेदक का चयन अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में रखा जाएगा।
(5) साक्षात्कार के समय ई-आवेदन पत्र में उल्लिखित शैक्षिक योग्यता और अन्य समस्त मूल अभिलेखों की जांच सम्बन्धित रीजनल डिप्टी कमिशनर द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।
(6) तत्पश्चात् रीजनल डिप्टी कमिश्नर, सम्बन्धित मण्डल के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर अर्ह एवं पात्र आवेदकों की स्कूलवार नियुक्ति सूची चस्पा/वेबसाइट (www.modelschoolup.in) प्रदर्शित की जायेगी।
(7) चयनित विकलांग आवेदकों को मेडिकल बोर्ड गठित कराकर चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात टी0जी0टी0 के पद पर नियुक्त‍ि पत्र निर्गत किया जायेगा। अन्य आवेदकों का जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात टी0जी0टी0 के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।
(8) टी0जी0टी0 के पद पर चयन के उपरान्त रीजनल डिप्टी कमिश्नर, सम्बन्धित मण्डल द्वारा पुलिस सत्यापन के बाद ही सम्बन्धित आवेदकों को कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

विज्ञप्ति का प्रकाशन :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ होने की तिथि :   17.03.2015
ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अन्तिम तिथि :   06.04.2015
आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-चालान प्रिंट करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
ई-चालान फार्म द्वारा बैंक में आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि :   06.04.2015 
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि :   07.04.2015 

चरण बिंदु

  1. आवेदन करने से पूर्व आवेदन शुल्क जमा करने हेतु ई-पंजीकरण/चालान जनित करना होगा।
  2. चालान/पंजीकरण करने के 24 घंटे के पश्चात बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  3. आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के पश्चात पुनः वेबसाइट पर जाकर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  4. आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करना होगा जैसा कि नीचे दिया गया है।

अर्हतायें

1- आवेदन हेतु पात्रता-
नोट यदि किसी अभ्यर्थी को किसी परीक्षाफल में ग्रेड प्राप्त है तो जिस संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से उक्त अंक तालिका / प्रमाण पत्र जारी किया गया, उसी संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित करा कर ही आवेदन पत्र भरने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा। जिस संस्था/बोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेड को अंको / श्रेणी में परिवर्तित कराया गया है, उन्ही के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अंक तालिका / प्रमाणपत्र को सम्बन्धित रीजनल डिप्टी कमिशनर को प्रेषित कराने का दायित्व सम्बन्धित अभ्यर्थी का होगा।
(क) टी0जी0टी0 शैक्षिक अर्हता - माडल स्कूलों में टी0जी0टी0 के पदों पर चयन/नियुक्ति हेतु ऐसे आवेदक पात्र होगें जिनकी शैक्षिक अर्हता व अनुभव निम्नवत् होगें-
अनिवार्य
  (1) शैक्षिक
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक सहित सम्बन्धित विषय/विषयों के साथ स्नातक। विषय/विषयों का समावेश निम्नवत् होगा:-
    (क) टी0जी0टी0 (हिन्दी) - तीन वर्षों में हिन्दी विषय और उसके साथ संस्कृत एक अन्य विषय के रूप में अथवा तीन वर्षों में हिन्दी विषय और इण्टरमीडिएट में संस्कृत एक विषय के रूप में।
(ख) टी0जी0टी0 (अंग्रेजी) - तीनो वर्षों में अंग्रेजी विषय।
(ग) टी0जी0टी0 (सामाजिक विज्ञान) - स्नातक में निम्न में से कोई भी दो विषय - इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल।
(घ)  टी0जी0टी0 (गणित) - गणित में स्नातक और उसके साथ भौतिक विज्ञान तथा निम्न विषयों में कोई एक:-
रसायन शास्त्र, स्टैटिसटिक्स, कम्प्यूटर साइंस
    (ड़) टी0जी0टी0 (विज्ञान) - स्नातक परीक्षा के तीनों वर्षो में जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान में से किसी एक विषय का होना अनिवार्य हैं।
(2) प्रशिक्षण
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था से बी0एड/एल0टी0 या समकक्ष प्रशिक्षण योग्यता।
(3) वरीयमान
  • कम्प्यूटर में व्यावहारिक ज्ञान
  • हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में पढानें की क्षमता
(ख) टी0जी0टी0 संगीत -अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में स्नातक या संगीत प्रभाकर में स्नातकोत्तर उपाधि।
2. हाईस्कूल/इण्टर परीक्षा तथा निम्नलिखित में से कोई एक परीक्षा:-
(क) भारतखंडे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ की संगीत विशारद् परीक्षा
अथवा
(ख) प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद की संगीत प्रभाकर परीक्षा
अथवा
(ग) गंद्यर्व महाविद्यालय मण्डल, बम्बई की संगीत विशारद परीक्षा।
अथवा
(घ) माधव संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा(संगीत रत्न‍)
अथवा
(ड़) शंकर गंद्यर्व विद्यालय, ग्वालियर की फाइनल परीक्षा
अथवा
(च) इलाहाबाद विश्वविद्यालय का संगीत का सीनियर डिप्लोमा
(ग) टी0जी0टी0 आर्ट एण्ड क्राफ्ट - अर्हता
निम्न में से कोई एक:-
1. राजकीय कला और शिल्प विद्यालय, लखनऊ का आर्ट मास्टर्स ट्रेनिंग सर्टीफिकेट
अथवा
2. प्राविधिक कला/ चित्रकला के साथ हाईस्कूल/ इण्टर परीक्षा और निम्न में से कोई एक योग्यता:-
(क) ड्राइंग अथवा पेंटिग/ आर्ट / फाइन आर्ट के साथ स्नातक उपाधि
अथवा
(ख) राजकीय ड्राइंग और हैन्डीक्रैफ्ट सेन्टर, इलाहाबाद का सर्टीफिकेट
अथवा
(ग) हाईस्कूल और इण्टर और उसके साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्था से पेन्टिग/ फाइन आर्टस में चार वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा
2. आयु -
    टी0जी0टी0 के पद पर सीधी भर्ती के लिए नियुक्ति हेतु आवेदक की आयु उस वर्ष के, जिस वर्ष रिक्ति का विज्ञप्ति की जाये, 01 जनवरी को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के मामले में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष अधिक होगी।
परन्तु ऐसे आवेदक जो भूतपूर्व सैनिक है, उनके लिए आयु की उच्च्तर सीमा में छूट " यदि सेना के किसी भूतपूर्व सैनिक द्वारा सेना में की गयी सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है और यदि इस प्रकार घटाई गयी आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष से अधिक न हो, तो यह समझा जायेगा कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से सम्बन्धित शर्तों को पूरा करता है।"
3. राष्ट्रीयता -
    ऐसे आवेदक आवेदन हेतु पात्र होगें जो भारत के नागरिक है।
4. आरक्षण -
    (क) अभ्यर्थी को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों और क्षैतिज आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियो के लिये आरक्षण भर्ती के समय उत्तर प्रदेश में प्रवृत्त अधिनियम एवं राज्य सरकार के आदेश के अनुसार देय होगा।
    (ख) भूतपूर्व सैनिक (स्वयं)/विकलांग आवेदकों को भर्ती के समय पर उत्तर प्रदेश में उनके सम्बन्ध में प्रवृत्त अधिनियम में उल्लिखित आरक्षण देय होगा।
    (ग) एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (घ)  एक से अधिक क्षैतिज आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले आवेदकों को केवल एक छूट जो अधिक लाभकारी होगी दी जायेगी।
    (ड़) चयनित उ0प्र0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों तथा भूतपूर्व सैनिकों को क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य होगा।
    (च) आरक्षित रिक्तियों के प्रति चयनित आवेदकों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा, जिससे वे सम्बन्धित है। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।
5. चरित्र-
टी0जी0टी0 पद हेतु चयन/नियुक्ति के लिए संघ सरकार/ किसी राज्य सरकार या किसी स्थानीय प्राधिकारी द्वारा या संघ सरकार या किसी राज्य सरकार के स्वामित्वाधीन या नियंत्रणाधीन किसी निगम/निकाय द्वारा पदच्युत व्यक्ति सेवायोजन के लिए पात्र नहीं होगें। इसी के साथ नैतिक अधमता अथवा अन्य किसी अपराध के लिए दोष सिद्ध व्यक्ति भी नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगें। आवेदक को सत्यापन के समय चयन समिति के समक्ष 10.00 रूपये के नानजूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ- पत्र प्रस्तुत करना होगा, जिसका प्रारूप-1 संलग्न है।

आवेदन शुल्क

(क) सामान्य वर्ग/ अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को ई- आवेदन हेतु रू0 500/- अनुसूचित जाति/ जनजाति के लिये रू0 200/- आवेदन शुल्क प्रदेश के किसी भी जनपद में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में ई- चालान द्वारा अथवा पेमेन्ट गेटवे की सुविधा लेते हुए डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इण्टरनेट बैंकिग की सुविधा के माध्यम से सम्बन्धित मण्डल के लिये जमा किया जा सकता है। आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने के एक बैंक कार्यदिवस के पश्चात आवेदक द्वारा अपने ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र की अवशिष्ट प्रविष्टियों को ऑन लाइन विज्ञापन में निर्दिष्ट वेबसाइट पर भरा जा सकेगा।
(ख) विकलांग आवेदकों से आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
(ग) आवेदक एक मण्डल में नियुक्ति हेतु 5 जगह के विकल्प दे सकते है जो मेरिट के अनुसार किया जायेगा। मेरिट में विकल्प की सुविधा प्राप्त न होने पर आवेदकों को सम्बन्धित मण्डल में कही भी पद स्थापित किया जा सकता है। किसी आवेदक द्वारा एक से अधिक मण्डल में ऑन लाइन ई- आवेदन पत्र जमा किये जाने पर उन्हें तदनुसार आवेदन शुल्क जमा किया जाना होगा।
(घ) आवेदक ऑन लाइन ई- आवेदन -पत्र जमा (submit) करने के बाद ई- आवेदन- पत्र का प्रिंट प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखेगें। यदि आवेदक द्वारा ई- चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क की धनराशि जमा की जाती है ता आवेदन की प्रति पर मुहर लगवाकर अपने पास सुरक्षित रखेगें। ई-चालान में दो भाग निर्दिष्ट होगा- एक भाग बैंक की प्रति, दूसरा भाग आवेदक की प्रति।
(ङ) ई- चालान द्वारा अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करने पर आवेदक को बैंक को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। आवेदन शुल्क की धनराशि में ही बैक की सेवा शुल्क सम्मिलित है।

चयन प्रक्रिया- टी0जी0टी0

नोट :- आवेदक द्वारा ई0 आवेदन - पत्र में अंकित विवरण की सत्यता के सम्बन्ध में 10.00 रूपये के नान जूडिसिएल स्टाम्प पर नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ- पत्र को साक्षात्कार के समय मण्डलीय चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा, जिसका प्रारूप-2 संलग्न है।
(क) टी0जी0टी0 के पद पर चयन/ नियुक्ति हेतु आवेदकों की शार्टलिस्टिंग साक्षात्कार हेतु गुणवत्ता अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा। एक पद के प्रति सात आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जायेगा। गुणवत्ता अंक निम्नवत होगा:-

क्र0 सं0 परीक्षा गुणवत्ता अंक
1 हाई स्कूल (प्राप्तांक का प्रतिशत x 1) / 10
2 इण्टरमीडिएट (प्राप्तांक का प्रतिशत x 2) / 10
3 स्नातक (प्राप्तांक का प्रतिशत x 4) / 10
अन्य

प्रशिक्षण प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी तृतीय श्रेणी
लिखित (थ्योरी) 12 06 03
प्रयोगात्मक (प्रैक्टिकल) 12 06 03
(ख) टी0जी0टी0 संगीत और आर्ट एण्ड क्राफ्ट पद पर चयन/ निुयक्ति हेतु आवेदकों की शार्टलिस्टिंग साक्षात्कार हेतु गुणवत्ता अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा। एक पद के प्रति सात आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जायेगा। गुणवत्ता के अंक निम्नवत होगा:-
 
क्र0 सं0 परीक्षा गुणवत्ता अंक
1 हाई स्कूल (प्राप्तांक का प्रतिशत x 1) / 10
2 इण्टरमीडिएट (प्राप्तांक का प्रतिशत x 2) / 10
3 स्नातक (प्राप्तांक का प्रतिशत x 4) / 10
(ग) गुणवत्ता अंक पर आधारित सूची के आवेदकों को साक्षात्कार हेतु मण्डल स्तर पर गठित चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत होना होगा। 
(1) गुणवत्ता अंक समान होने पर उसी गुणवत्ता अंक के सभी आवेदकों को साक्षात्कार में बुलाया जाएगा भले ही उनकी संख्या 1 पद के विरूद्ध 7 से अधिक हो।
(2) गुणवत्ता अंक के आगणन में प्रत्येक परीक्षा के प्रतिशत को दशमलव के दो अंको में पूर्णांकित किया जाएगा।
(3) टी0जी0टी0 हेतु साक्षात्कार में 12 अंक होगें। टी0जी0टी0 संगीत और आर्ट एण्ड क्राफ्ट हेतु साक्षात्कार में 08 अंक होगें। (टी0जी0टी0 संगीत और आर्ट एण्ड क्राफ्ट में प्रशिक्षण योग्यता अनिवार्य न होने के कारण साक्षात्कार अंक 8 प्रस्तावित है).
(4) अन्तिम चयन गुणवत्ता अंक और साक्षात्कार में प्राप्त अंको को जोड़कर किया जाएगा तथा मेरिट सूची बनाई जाएगी। मेरिट बनाते समय समान अंक होने पर अधिक आयु के आवेदक को वरीयता प्रदान की जाएगी। इस प्रकार जोड़े गये अंक तथा आयु दोनों समान होने पर आवेदक का चयन अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में रखा जाएगा।
(5) साक्षात्कार के समय ई-आवेदन पत्र में उल्लिखित शैक्षिक योग्यता और अन्य समस्त मूल अभिलेखों की जांच सम्बन्धित रीजनल डिप्टी कमिशनर द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।
(6) तत्पश्चात् रीजनल डिप्टी कमिश्नर, सम्बन्धित मण्डल के कार्यालय नोटिस बोर्ड पर अर्ह एवं पात्र आवेदकों की स्कूलवार नियुक्ति सूची चस्पा/वेबसाइट (www.modelschoolup.in) प्रदर्शित की जायेगी।
(7) चयनित विकलांग आवेदकों को मेडिकल बोर्ड गठित कराकर चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात टी0जी0टी0 के पद पर नियुक्त‍ि पत्र निर्गत किया जायेगा। अन्य आवेदकों का जिला चिकित्सालय में चिकित्सीय परीक्षण के पश्चात टी0जी0टी0 के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।
(8) टी0जी0टी0 के पद पर चयन के उपरान्त रीजनल डिप्टी कमिश्नर, सम्बन्धित मण्डल द्वारा पुलिस सत्यापन के बाद ही सम्बन्धित आवेदकों को कार्यभार ग्रहण कराया जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदक द्वारा अपने ऑन-लाइन आवेदन फार्म में निम्नलिखित दस्तावेजों (जो आवेदक पर लागू हों) अपलोड करते हुए अन्य सूचनायें दर्ज की जायेगी।
 
निम्न दस्तावेजों को स्वः प्रमाणित कर स्कैन करें तथा सॉफ्ट कापी में अपलोड करने हेतु तैयार रखें।
पासपोर्ट साइज स्कैन फोटो व हस्ताक्षर काले पेन से (फाईल का साईज 50 KB से ज्यादा नही होनी चाहिए।)
हाईस्कूल अथवा समकक्ष अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष अंक पत्र (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
स्नातक अथवा समकक्ष अंतिम वर्ष का अंक पत्र(जो आपसे सम्बन्धित हो)(फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
परास्‍नातक/समकक्ष का अंतिम वर्ष का अंक पत्र (जो आपसे सम्बन्धित हो) (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)
अन्य सम्बंधित दस्तावेज़(जो आपसे सम्बन्धित हो) (फाईल साईज 300 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।)

संपर्क करें

शिकायतों व समस्याओं के निस्तारण के लिए Technical Helpline की स्थापना की है जिसमें ऑनलाईन आवेदन में आने वाली समस्याओं हेतु Query कर सकते हैं।
Phone no. : 0522-4150500

Mobile (For SMS) : 7897999211, 7755881166

Email : helpline@modelschoolup.in
 
SEE APLICATION, HOW TO APPLY ETC DETAILS ON OFFICIAL WEBSITE ->>> http://modelschoolup.in/tgt/index.aspx#

Download Advertisement For T.G.T





 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 



Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Saturday, March 21, 2015

UPPRPB UP Police Constable Merit List & Cut off marks 2014

UPPRPB UP Police Constable Merit List & Cut off marks 2014

UP Police Constable Merit List 2014, UPPRPB Police Constable Cut-off Marks 2014 – General, OBC, SC & ST, Check your name in merit list of Uttar Pradesh Police Constable 14 December 2014 with cut-off marks

Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) had announced the notification for Police Constable Recruitment 2014. The candidates qualified the UP Police Constable main Exam will be able to participate in Police Constable Final Merit list, which is released in last week of Feb, 2015. The selection of candidates for police constable posts will be done based on Pre Exam, PET, and Mains Exam. The candidate who qualifies the Mains exam will be called for document verification and Medical test based on merit list.
Now all the aspirants who was appeared for written exam eager to know merit list, result and cutoff marks. The details of merit list result and cutoff marks of UP Police Exam 2014 are given below…


Name of the Organisation Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board
Name of the Exam Constable Main Exam
Declaration About UP Police Constable Main Exam Result 2015
Date of the Exam 14th December 2014
Status of Result Declared
Exam Pattern of UP Police:
UP PRPB 2014, written Test for Police Constable has following pattern…
Total Marks – 300.
Total Questions – 275
Total Time Duration – 3 Hrs
All the questions will be objective types and consisting 4 parts details with marks which are as follows…
  1. General Awareness – 100
  2. Mental Ability – 75
  3. Reasoning – 50
  4. Comprehension – 50
Category
Male
Ex-Serviceman
Freedom Fighter
Home Guards
Female
General
314.8926
169.7867
191.0633
167.2336
182.5526
OBC
305.9564
—-
167.2336
—-
210.6376
SC
282.9778
—-
186.3824
—-
225.9567
ST
244.6801
—-
236.1694
—-
167.2336
कुल रिक्तियों से 30% अधिक अभ्यर्थियों (55123 अभ्यर्थी) को मेडिकल तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जा रहा है जो केटेगरी वाइज निम्न प्रकार है |
General- 27447 Candidates
OBC      – 15125 Candidates
SC         – 11457 Candidates
ST         –   1094 Candidates
TOTAL -  55123 Candidates
Direct Link to See Result:
http://uppbpb.gov.in/Parinam.aspx and Eligible candidates for Physical Test are available at http://uppbpb.gov.in/73-Ranker-PET-web.pdf 

Thank you visiting our sites. Please share this information on Facebook, Twitter and other social networking sites.


Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Uttarakhand Gramin Bank Recruitment 2015-16 Officer, Office Assistant 259 Posts | Last Date: 27-03-2015

Uttarakhand Gramin Bank Recruitment 2015-16 Officer, Office Assistant 259 Posts | Last Date: 27-03-2015


Uttarakhand Gramin Bank Recruitment 2015

Looking for bank jobs in Uttarakhand 2015! We are glad to announce that Uttarakhand Gramin Bank is going to recruit Officer in Junior Management (Scale I)and Office Assistant (Multipurpose)posts to fill up 259 vacancies. All the candidates who have qualified the Online CWE for RRBs exam that was conducted by IBPS during Sept/ Oct 2014 are eligible to apply for Uttarakhand Gramin Bank Recruitment 2015. The cut off marks list has provided below with complete useful information for the candidates who are going to apply for Uttarakhand Gramin Bank Jobs 2015.
Uttarakhand Gramin Bank had released an advertisement inviting applications from eligible candidates for 259 Office Assistant (Multipurpose), Officer Scale I vacancies.. Eligible applicants can apply up to March 27th 2015 Candidates can check Uttarakhand Gramin Bank Advertisement 2015 details and can also apply www.uttarakhandgraminbank.com from here.

Apply Online for Uttarakhand Gramin Bank Recruitment 2015

Uttarakhand Gramin Bank invites online applications from the eligible candidates to apply for Officer Scale-I and Office Assistant (Multipurpose) posts to fill 259 vacancies. Eligible candidates may apply online through official website of Uttarakhand Gramin Bank i.e. http://www.uttarakhandgraminbank.com from 13-03-2015 to 27-03-2015. Before to start apply online for bank jobs in Uttarakhand 2015, we advised to all the interested candidates to read through the recruitment notification details completely that is described below to know the Eligibility Criteria- Age Limit, Educational Qualification, How to Apply, Selection Procedure, Pay Scale, Application Fee etc.

Uttarakhand Gramin Bank Recruitment Notification 2015

Total No. of Vacancies:- 259
  • Officer Scale-I: 84 posts
  • Office Assistant (Multipurpose): 175 posts
Sr. No  Name of Post Vacancy  Pay Scale
1  Officer Scale-I  84(SC: 12, ST: 06, OBC: 22, UR: 44)  Rs.14500 – 600/7 – 18700 – 700/2 – 20100 – 800/7 – 25700
2  Office Assistant (Multipurpose)  175 (SC: 31, ST: 05 ,OBC: 22, UR: 117)  Rs. 7200 – 400/3 – 8400 – 500/3 – 9900 – 600/4 – 12300 – 700/7 17200 – 1300/1 – 18500 – 800/1 – 19300

Eligibility Criteria- Uttarakhand Gramin Bank Jobs 2015-16

Age Limit:-
Candidate’s age should be between 18 to 28 Years and may take the benefit of age relaxation as per govt latest norms.
Educational Qualification:-
For both the posts mentioned above, the minimum educational qualification required to be eligible to apply online for Uttarakhand Gramin Bank Jobs is – Graduation Degree from the recognised university/ institute with knowledge of local language.
Online CWE IBPS Score Card Details:-
A complete cut off marks list as per category wise is provided below for the candidates who appeard for Common Written Examination for RRBs III exam by IBPS during September/ October 2014. Candidates must fulfil the given below list to be eligible for this recruitment.
 Sl. No Name of the Post  SC/ ST/ SC-PWD/ ST-PWD/ SC-EXS/ STEXS  OBC/ GEN/ OBC-PWD/GEN-PWD/ OBC-EXS/ GEN-EXS
1                        Office Assistant 70 & above 80 & above
Sl. No  Name of the Post  SC/ ST/ SC-PWD/ ST-PWD  OBC/ GEN/ OBC-PWD/GEN-PWD
1  Officer Scale I  70 & above  80 & above
Application Fee:-
Applicants may deposit the application fee amount through Challan Form that candidates may download from official website in to the CBS Account No. 92197001016 for Officers & 92198001015 for Office Assistants (Multipurpose) from 13-03-2015 to 27-03-2015 at any of the branch of Uttarakhand Gramin Bank, by means of a Payment Challan available in the Bank’s website
  • For SC/ST/PWD Category Candidates:- Rs.20/-
  • For All Others Candidates:- Rs.100/-
How to Apply Online for Uttarakhand Gramin Bank Recruitment 2015:-
Procedure to apply online is described below in steps-
  • Firstly, open the official website of Uttarakhand Granmin Bank official website i.e. http://www.uttarakhandgraminbank.com.
  • Click on the link- “Apply Online”.
  • Fill all the details and download Examination Fee Challan Form.
  • Make the payment and enter the examination fee bank details during online submission.
  • After completion of all the details, candidates are required to click on the Submit button.
  • Not, take the print out of Application Form for further utilization.
Dates to Remember:-
  • Starting Date to Submit the Online Application Form:- 13-03-2015
  • Closing Date to Submit the Online Application Form:- 27-03-2015
Important Dates:-



Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

RPF Constable Recruitment 2015-16 Notification 17000 Posts Male- Female | Last Date: 31-03-2015

RPF Constable Recruitment 2015-16 Notification 17000 Posts Male- Female | Last Date: 31-03-2015


RPF Notification 2015

Railway Protection Force- RPF is going for the recruitment of Male and Female eligible candidates for Constable post to fill up 17000 vacancies under RPF Recruitment 2015-16. It’s a golden opportunity for the candidates who look forward to serve the country as Police/Constable for the Safety and Security in Indian railways. Interested candidates are required to go through the RPF Recruitment Notification 2015 details here and if fulfilled the eligibility criteria then apply online as per instruction.

Apply Online For 17000 Constable Recruitment| Railway Protection Force Notification 2015-16

Railway Protection Force- RPF invites online applications from the eligible candidates for the male and female constable posts.  Candidates may apply online through the official website of Indian Railway-RPF i.e. www.indianrailways.gov.in. Candidates who are completed their 12th class and are now looking for govt job in Railway Protection Force 2015 as constable may apply. Eligible candidates are required to apply through proper channel that is described below in steps and last date to apply for Constable Post is 31st March 2015. Go through the given below details to know Railway Protection Force Recruitment 2015 like- Eligibility Criteria- Age Limit, Educational Qualification, How to Apply, Application fee, Selection Procedure, Important Links etc.

RPF Latest Recruitment Notification 2015-16 Constable Posts- 17000

  • Name of Organization:- Railway Protection Force (RPF)
  • Total No. of Vacancies:- 17000
  • Pay Scale:- Rs.5200 – 20200 + GP Rs.2000/-
Sr No  Name of Post  Vacancy  Male  Female
1  Constable  17000  13000  4000
Posts Details:
  • Female constable – 4000 posts
  • Male constable: 13000 posts
If any candidates want to take Latest updates regarding RPF Recruitment, notification, application form, Exam Date, Admit Card, answer key, cut off, merit list & Result for the above given Posts then they can bookmark our site & check regularly for latest updates.

 


RPF Eligibility Criteria Details-

Age Limit:-
For the both Male and Female candidates the required minimum and maximum age limit is as- 18 to 25 Years.
Note:- Candidates belong to reserved category may take the benefit of Age Relaxation as per govt latest norms.
Educational Qualification:-
Indian candidates who are qualified as 10th class/12th Class or equivalent qualification from the recognized Board/university are eligible to apply for Constable Posts under RPF in Indian railways.
Selection Procedure:-
Applicants who are applying for 17000 Constable posts will have to go through the following tests for the final selection under Railway Protection Force in Indian railways 2015-16.
  • Written Test
  • Physical Test
  • Medical Test
  • Interview
How to Apply for 17000 Constable Posts in RPF Recruitment 2015-16:-
Procedure to apply online for the above mentioned posts in RPF- Indian railways are described below in steps-
  • Firstly, open the official website of Indian railway i.e. www.indianrailways.gov.in.
  • Before to start applying for constable post, we are requested to go through the official notification and instruction to ensure you are eligible to apply.
  • Now click on the link- “Apply online for 17000 Constable posts- RPF”.
  • Fill all the fundamental details of applicant correctly.
  • Upload the recent scanned copy of Photograph and Signature.
  • Go through the details once to ensure you filled all the required entries.
  • Now click on Submit button and take the printout of application form for further references.
Dates to Remember:-
  • Last Date of Submit Online Application: 31-03-2015
Important Links:-



Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Indian Army Medical Corps Recruitment 2015, 400 SSC Officer Vacancies, Apply Online amcsscentry.gov.in

Indian Army Medical Corps Recruitment 2015, 400 SSC Officer Vacancies, Apply Online amcsscentry.gov.in

 Army Medical Corps
Join Indian Army as Short Service Commissioned (SSC) Officer in Army Medical Corps

Applications are invited from Indian citizens both male and female, who have passed their final MBBS examination in first or second attempt and completed internship for grant of Short Service Commission in the Army Medical Corps.

  •     Vacancies : 400 posts, Eligibility: Candidates must possess medical qualification. Post Graduate degree holders i.e. MD/ MS/ MCh/ DM may also apply. The applicant must have permanent registration from any State Medical Council/ MCI. Candidates who will be completing internship by the last date of submission of application may also apply., Age : must not have attained 45 years of age on 31st Dec 2015., Pay Band : PB-3 Rs. 17160 - 39100 + Grade pay Rs. 6100 + Military Service Pay (MSP) Rs. 6000 + NPA @25% of Basic + Grade Pay + MSP and other

Fee : Rs.200/-  to be paid online.

How to Apply : Apply Online at Army Medical Corp website from 09/03/2015 to 31/03/2015 only.

Please visit http://www.amcsscentry.gov.in  for  all the details and online application format. 


Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

UPSC Engineering Services Examination 2015

UPSC Engineering Services Examination 2015
Union Public Service Commission (UPSC) 
Shahjahan Road, Dhopur House, New Delhi – 110069 



Engineering Services Examination - 2015

The Union Public Service Commission (UPSC) will hold the Engineering Services Examination, 2015 on 12th June, 2015 for recruitment to the approx. 475 posts (PH-20) of Indian Engineering Service. The Examination will be held at various centres across the country.
Categories :

    Category I - Civil Engineering
    Category II - Mechanical Engineering
    Category III - Electrical Engineering
    Category IV - Electronics & Telecommunication Engineering


Eligibility:

Age Limit:
  • Candidates age limit should be between 21 Years to 40 years as on 1st January 2015 (i.e. he/she must have been born not earlier than 2nd January 2015 and not later than 1st January 1994.
  • The upper age limit of 30 years will be relaxable upto 35 years in the case of Government Servants of the following categories, if they are employed in a Department/Office under the control of any of the authorities mentioned in column 1 below and apply for admission to the examination for all or any of the Service(s)/ Post(s) mentioned in column 2, for which they are otherwise eligible
  • Age relaxation as per government rules.
.
   Educational Qualification: Candidate must hold a degree in Engineering or equivalent. Provided that a candidate applying for the posts of Indian Naval Armament Service (Electronics Engineering Posts) and Engineer Group A in Wireless Planning & Coordination Wing/ Monitoring Organisation may possess M.Sc.Degree or its equivalent with Wireless Communication, Electronics, Radio Physics or Radio Engineering as a special subject. Candidates who qualify on the results of the written part of the examination will be summoned for personality test.
    Physical Standards: Candidates must be physically fit according to the Regulations given in notice.

Fee: Rs.200/- either by remitting the money in any Branch of SBI by cash or by using net banking facility of State Bank of India/State Bank of Bikaner & Jaipur/ State Bank of Hyderabad/ State Bank of Mysore/ State Bank of Patiala/ State Bank of Travancore or by using Visa/ Master Credit/Debit card.. SC/ ST/ Female / PH candidates are exempted from payment (OBC candidates required to pay full fee).

How To Apply:  Apply Online at UPSC website from 14/03/2015 to 10/04/2015 at UPSC website http://upsconline.nic.in/mainmenu2.php .

Candidates can obtain details of the examination and can get information about registration of their applications, venues of the examination and syllabus etc. at the website of the UPSC at  Guideline to the Candidates -->Examination Notice -->  http://upsconline.nic.in/mainmenu2.php



Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Friday, March 20, 2015

News: दिल्ली पुलिस में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण

News: दिल्ली पुलिस में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण

  • अराजपत्रित पदों पर मिलेगा महिलाओं को यह लाभ
  • कैबिनेट ने सभी केंद्र शासित क्षेत्रों की पुलिस में महिला आरक्षण को दी मंजूरी

नई दिल्ली। सरकार ने दिल्ली सहित सभी केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस बल में महिलाओं के लिए 33 फीसदी के आरक्षण का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट ने शुक्रवार को यह फैसला लिया। इसके मुताबिक, पुलिस के अराजपत्रित पदों यानी हवलदार से सब-इंस्पेक्टर तक के 33 फीसदी पद महिलाआें के लिए आरक्षित रहेेंगे।

कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया है कि इन स्थानों को भरने के लिए केंद्र शासित प्रदेश खास इंतजाम करें।सरकार केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में भी महिलाओं के आरक्षण पर विचार कर रही है। सरकार ने जारी बयान में कहा है कि आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में महिलाओंकी भागेदारी के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता।

दिल्ली निर्भया कांड के बाद दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न के खिलाफ बने नए कानून में पुलिस बल में महिलाओं की अधिक भागेदारी का प्रावधान है। हालांकि तकनीकी वजहों से इस दिशा में तेजी से काम नहीं हो पा रहा था। सरकार का मानना है कि इन फैसलों से सुरक्षा बल में भागीदारी के लिए महिलाओं का भरोसा बढ़ेगा।कैबिनेट ने सभी केंद्र शासित क्षेत्रों की पुलिस में महिला आरक्षण को दी मंजूरी


Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Tuesday, March 17, 2015

News : सुप्रीम कोर्ट ने जाट आरक्षण को किया रद्द, कहा- जाटों को ओबीसी सूची में शामिल करना उचित नहीं

News : सुप्रीम कोर्ट ने जाट आरक्षण को किया रद्द, कहा- जाटों को ओबीसी सूची में शामिल करना उचित नहीं
जाटलैंड में तूफान से पहले का सन्नाटा
कुल मिलाकर कुल जनसंख्या का करीब 25 फीसदी हिस्सा रखने वाला जाट समुदाय एक साथ कई विकल्पों की उधेड़-बुन में जुटा हुआ है

नई दिल्‍ली : सुप्रीम कोर्ट ने जाटों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण कोटे में शामिल करने के लिए पूर्व यूपीए सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना को मंगलवार को निरस्त कर दिया। इस फैसले से अब 9 राज्‍यों में जाटों को आरक्षण नहीं मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जाट जैसी राजनीतिक रूप से संगठित जातियों को ओबीसी सूची में शामिल करना अन्य पिछड़े वर्गों के लिए सही नहीं है। न्यायालय ने ओबीसी पैनल के उस निष्कर्ष पर ध्यान नहीं देने के केंद्र के फैसले में खामी पाई जिसमें कहा गया था कि जाट पिछड़ी जाति नहीं है। गौर हो कि लोकसभा चुनाव से पहले यूपीए सरकार ने जाट आरक्षण पर अधिसूचना जारी की थी। दिल्‍ली, हरियाणा, हिमाचल, उत्‍तराखंड, बिहार, गुजरात समेत 9 राज्‍यों में आरक्षण को लेकर अधिसूचना जारी की गई थी।

न्यायमूर्ति तरूण गोगोई और न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन की पीठ ने कहा कि हम केंद्र की अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची में जाटों को शामिल करने की अधिसूचना निरस्त करते हैं। पीठ ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उस निष्कर्ष की अनदेखी करने के केंद्र के फैसले में खामी पाई जिसमें कहा गया था कि जाट केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल होने के हकदार नहीं हैं क्योंकि वे सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग नहीं हैं।

इसने ओबीसी आरक्षण पर मंडल आयोग की सिफारिशों के कार्यान्वयन पर वृहद पीठ के निर्णय का हवाला दिया और कहा कि जाति यद्यपि एक प्रमुख कारक है, लेकिन यह किसी वर्ग के पिछड़ेपन का निर्धारण करने का एकमात्र कारक नहीं हो सकती। पीठ ने यह भी कहा कि अतीत में ओबीसी सूची में किसी जाति को संभावित तौर पर गलत रूप से शामिल किया जाना दूसरी जातियों को गलत रूप से शामिल करने का आधार नहीं हो सकता। न्यायालय ने यह भी कहा कि जाट जैसे राजनीतिक रूप से संगठित वर्ग को शामिल किए जाने से दूसरे पिछड़े वर्गों के कल्याण पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। पीठ ने यह भी कहा कि हालांकि भारत सरकार को संवैधानिक योजना के तहत किसी खास वर्ग को आरक्षण उपलब्ध कराने की शक्ति प्राप्त है, लेकिन उसे जाति के पिछड़ेपन के बारे में दशकों पुराने निष्कर्ष के आधार पर ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

यह फैसला ‘ओबीसी रिजर्वेशन रक्षा समिति’ द्वारा दायर जनहित याचिका पर आया है। इस समिति में केंद्र की पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल समुदायों के सदस्य शामिल हैं। याचिका में आरोप लगाया गया था कि चार मार्च की अधिूसचना तत्कालीन केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने से एक दिन पहले जारी की थी, ताकि तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी को वोट जुटाने में मदद मिल सके। शीर्ष अदालत ने एक अप्रैल को केंद्र से पूछा था कि उसने जाट समुदाय को आरक्षण के लाभों से दूर रखने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीएसी) की सलाह की कथित अनदेखी क्यों की। न्यायालय ने यह भी कहा था कि मामला ‘गंभीर’ है और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को निर्देश दिया था कि वह इसके समक्ष फैसले से संबंधित सभी सामग्री, रिकॉर्ड और फाइलें रखे, जिससे कि यह देखा जा सके कि चार मार्च को अधिसूचना जारी करते समय ‘सरकार ने दिमाग लगाया था या नहीं।’

वर्तमान राजग सरकार ने जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल करने के यूपीए सरकार के फैसले का पिछले साल अगस्त में उच्चतम न्यायालय में समर्थन किया था। इसने कहा था कि मंत्रिमंडल ने फैसला करने से पहले भारतीय सामाजिक विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) की ओर से गठित एक विशेषज्ञ समिति के निष्कषरें का संज्ञान लिया । इसने कहा था कि सरकार ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के नजरिए को खारिज किया और विशेषज्ञ समिति के निष्कषरें के आधार पर फैसला किया। न्यायालय ने जनहित याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया था और इसके अनुपालन में हलफनामा दायर किया गया। संगठन के अतिरिक्त अन्य पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले दिल्ली निवासी तीन अन्य व्यक्तियों राम सिंह, अशोक कुमार और अशोक यादव ने भी केंद्र की अधिसूचना को चुनौती दी है।

उन्होंने कहा कि जाट समुदाय के लोगों ने अन्य वर्गों के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। याचिकाकर्ताओं ने यह व्यवस्था देने के लिए निर्देश दिए जाने का आग्रह किया है कि जाट समुदाय पिछड़ा वर्ग नहीं है और वह ओबीसी सूची में शामिल किए जाने का हकदार नहीं है तथा एनसीबीसी के निष्कर्षों को जोड़ने का भी आग्रह किया गया जिसने 26 फरवरी 2014 की रिपोर्ट में जाट समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने के केंद्र के आग्रह को खारिज कर दिया था।


News Sabhar : ज़ी मीडिया ब्‍यूरो
***********************************
जाटलैंड में तूफान से पहले का सन्नाटा

अजय गौतम, चंडीगढ़ जाटलैंड हरियाणा, सुप्रीम कोर्ट से मिले झटके पर फिलहाल मौन है लेकिन, गांव की चौपालों पर तेज होती हुक्कों की गुड़गुड़ाहट एक बड़ी बेचैनी की कहानी बयां कर रही है। आपस में सिर जोड़कर बतिया रहे बुजुर्गों व युवाओं में एक सोच नए सिरे से जंग शुरू करने की बनती दिख रही है वहीं सियासतदां अदालती फैसले को पढ़ने के बाद ही कोई टिप्पणी कर वेट एंड वॉच की लाइन पकड़ चुके हैं। कुल मिलाकर कुल जनसंख्या का करीब 25 फीसदी हिस्सा रखने वाला जाट समुदाय एक साथ कई विकल्पों की उधेड़-बुन में जुटा हुआ है।
हरियाणा का जाट समुदाय अब तक ओबीसी कोटे में आरक्षण मिलने पर इत्मीनान में था लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले से वह हिल गया है। जाट राजनीति करवट लेने को आतुर दिख रही है।

हरियाणा के जाट समुदाय ने लंबी लड़ाई और तीन शहादतों के बाद केंद्र में यूपीए के शासनकाल के अंतिम दिनों में ओबीसी कोटे में आरक्षण हासिल कर लिया था। प्रदेश की सियासत को अपनी धुरी पर घुमाने वाला यह वर्ग इससे पहले राज्य में भी पांच जातियों के साथ 10 फीसदी का आरक्षण लाभ हासिल करने में कामयाब रहा। खापों व संगठनों को यकीन हो गया था कि अब कहीं कोई रुकावट नहीं लेकिन, ओबीसी आरक्षण रक्षा समिति की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में डाली गई एक याचिका गले का फांस साबित हुई।

सुप्रीम कोर्ट ने इसी याचिका पर फैसला सुनाकर जाट समुदाय को बहुत बड़ा झटका दे दिया है। हरियाणा में यह फैसले जाट बाहुल्य इलाकों में अपना असर छोड़ चुका है और तुरंत ही इस पर गतिविधियां भी तेज होती दिखीं। जहां इस समुदाय का आम व्यक्ति फैसले पर नुक्ताचीनी में जुटा दिखाई दिया वहीं जाट नेता एकजुट होने की तैयारी में दिखाई दे रहे हैं।

बैठक में होगा मंथन इसी कड़ी में प्रदेश स्तरीय सर्व जाट खाप पंचायत 22 तारीख को जींद में बैठक करने जा रही है। जाट आरक्षण समिति के प्रधान हवा सिंह सांगवान ने कहा कि कोई भी रणनीति 22 तारीख को जींद की बैठक में तय होगी। इस बैठक में जाटों की विभिन्न खापों के नेता व संगठन शिरकत करेंगे। इससे पूर्व मंगलवार को कंडेला खाप के प्रधान व सर्वजातिय सर्वखाप महापंचायत के संयोजक टेकराम कंडेला की अध्यक्षता में जींद की जाट धर्मशाला में एक मीटिंग हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट के ताजा फैसले पर मंथन हुआ। तय हुआ कि अगला कोई भी कदम 22 तारीख की मीटिंग के बाद उठाया जाएगा। बहरहाल, इस मीटिंग से यह संकेत मिला है कि अदालत के फैसले से जाट समुदाय फिर से न केवल इकट्ठा हो रहा है बल्कि उसके भीतर आंदोलन के साथ-साथ नए सिरे से कानूनी लड़ाई की सोच भी पनप रही है।

मिलकर लड़ेंगे बताया गया कि 22 तारीख की मीटिंग में यूपी, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान राज्यों से भी जाट समुदाय के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बैठक में यूपी 84 खाप पंचायत के प्रधान राकेश टिकैत, 360 दिल्ली पालम के प्रधान रामकरण सौलंकी, बलजीत सिंह पंजाब मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। मीटिंग के लिए अन्य जाट नेताओं को भी एक छत के नीचे आने के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है।

इधर, इस बारे में कुछ जाट नेताओं का यह भी मत है कि किसी आंदोलन में सीधे उतरने की बजाए कानूनी लड़ाई का रास्ता अपना बेहतर रहेगा। इसी तरह दूसरा सुझाव इस बात को लेकर है कि मामले पर केंद्र की मोदी सरकार के रुख का इंतजार किया जाए। इन नेताओं का यहां तक कहना है कि यदि केंद्र सरकार अपनी तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आखिरी विकल्प आंदोलन का ही होना चाहिए। इस बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बारे में पूछे जाने पर पर कहा कि उन्होंने अभी कोर्ट का फैसला नहीं पढ़ा है और इसे देखने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे।

News Sabhar : नवभारत टाइम्स| Mar 17, 2015, 09.42PM IST



Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

UP Model School Recruitment 2015 Details:

UP Model School Recruitment 2015 Details:

Teacher , principal for Uttar Pradesh Model School of English medium will be selected from primary schools. Teaching for class 1, 2,3 will be done in English and Hindi medium and teaching of class 4 and class 5 classed will be done only in English Medium . Total 15 Teacher will be selected for each district. Check the vacancy details and other details from below.

Name of the Organisation: Uttar Pradesh Model School Association

Name of Post: Assistant Teacher & others

Total No of Posts: 2051

No. of Model School: 293 Model School

 UP Model Schools Post wise Vacancies Details:
Principal: 193 Posts

Assistant Teacher (Sahayak Adhyapak) :  1158 Posts

Lower Division Clerk (LDC): 386 Posts

Group D & Other Posts: 314 Posts

Age limit:
The applicants’ age should be 21 to 40 years. Age limit relaxation may be applicable to the reserved candidates as per government norms.

Educational Qualifications:
Candidates interested in applying for the above posts should be a Graduate/Post Graduate with 50% marks + TGT/B.Ed.

Application Fee:
UP Model School Teacher Recruitment 2015 application fee is Rs.500 for General and OBC, Rs200 for SC/ST candidates.
Candidates have to pay the application fee through challan regional deputy commissioner, payable at Punjab National Bank (PNB).
Pay Scales:
The selected candidates will get a salary of Rs.9300/- Rs.34800/- plus Grade Pay Rs.4600 per Month.

Selection Procedure:
Shortlisted candidates will be called for the Interview from 10th April 2015 to 14th April 2015. Selected candidates list will be displayed at the official website on 17th April 2015.

How to Apply for UP Model School Teacher Recruitment:
Aspirants have to log on to the official website or Click Here
Search for Apply Online link and click on it.
Fill up the Online Application with required details and submit it online.
Save and remember your Registration Number for future reference .
Take printout of Application and Fee Challan for further use.
Click Here : For Apply Online
www.modelschoolup.in

Click Here : For Official Website
www.modelschoolup.in

Important Dates:
Starting date of online application form: 11th March 2015

Closing date of online application form: 31st March 2015


Submission of Challan: 30thMarch 2015

List to be published on website: 4th April 2015

Interview Dates: 10th-14th April 2015

Selected Candidates list: 17th April 2015


Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Monday, March 16, 2015

SARKARI NAUKRI News - 17,000 कांस्टेबलों की नौकरी का विज्ञापन फर्जी?

 SARKARI NAUKRI   News -
17,000 कांस्टेबलों की नौकरी का विज्ञापन फर्जी?


रेलवे में बड़े पैमाने पर कांस्टेबलों की भर्ती संबंधी भ्रामक विज्ञापन पर रेल मंत्रालय ने स्पष्टीकरण दिया है। रेल मंत्रालय ने रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ/आरपीएसएफ) में 17 हजार कांस्टेबलों की भर्ती के संबंध में कुछ वेबसाइटों पर दिखाए जा रहे विज्ञापनों पर स्थिति साफ की है। रेल मंत्रलाय ने कहा है कि ऐसा कोई विज्ञापन रेलवे ने नहीं दिया है।

रेल मंत्रालय ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल में बड़े पैमाने पर कांस्टेबलों की भर्ती के संबंध में कुछ वेबसाइटें विज्ञापन दर्शा रही हैं। इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि न तो ऐसा कोई विज्ञापन जारी किया गया है और न ही रेलवे की तरफ से दिया जा रहा है। साथ ही यह सलाह दी जाती है कि ऐसे विज्ञापन भ्रामक हैं और उन्हें नज़रअंदाज किया जाए।

रेलवे ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल/रेलवे सुरक्षा विशेष बल में 1599 महिला कांस्टेबलों की भर्ती संबंधी विज्ञापन अभी विचाराधीन है और इसे रोजगार समाचारों, राष्ट्रीय स्तर के दैनिक समाचार पत्रों और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचित किया जाएगा। यह वेबसाइट www.indianrailways.gov.in है




 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / 4th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 



Sarkari Naukri Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)